बुंदेलखंड के किसानों को हर महीने मिले तीन हजार रूपए का पेंशन: सपा सांसद

Update: 2019-07-02 12:58 GMT
फोटो सोर्स- राज्यसभा टीवी

लखनऊ। बुंदेलखंड में सूखे की वजह से किसानों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मंगलवार को राज्यसभा में इसी का उल्लेख करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने बुंदेलखंड के किसानों के लिए हर माह 3000 रुपये बतौर पेंशन दिए जाने की मांग की।

सपा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा, "लगातार सूखे से बुंदेलखंड के किसान परेशान हैं। इस क्षेत्र की खेती बारिश पर आधारित है जबकि बारिश हो नहीं रही है। इसलिए इस अंचल के परेशान किसान पलायन कर रहे हैं। जबकि कुछ किसानों ने आत्महत्या कर ली है। अतः इन किसानों को प्रति माह 3000 रुपये बतौर पेंशन दिए जाने चाहिए।"

उन्होंने कहा एक और समस्या है कि पशुओं से फसलों को गंभीर नुकसान हो रहा है। ये पशु खेतों में घुस कर फसलें नष्ट कर देते हैं। इस तरह फसलों के नुकसान को फसल बीमा के दायरे में लाया जाना चाहिए। कई सांसदों ने विशंभर प्रसाद के इस मांग का समर्थन किया।

(भाषा से इनपुट) 

Similar News