किसान आंदोलन: 26 जनवरी को 'ट्रैक्टर मार्च' के लिए तैयार हैं किसान, तस्वीरों में देखिए

केएमपी एक्सप्रेस वे पर युवाओं से लेकर बच्चों और बुजुर्गों ने ट्रैक्टर मार्च में भाग लिया। अमित पांडेय के इन तस्वीरों में देखिए-

Update: 2021-01-11 08:44 GMT

दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को एक महीने से ऊपर हो चले हैं, लेकिन इसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। सरकार के साथ चली कई दौर की बैठक भी अब तक बेनतीजा रही है और सुप्रीम कोर्ट को भी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है।

आंदोलन की अगुवाई कर रही किसान मोर्चा ने चेतावनी दी है कि अगर 26 जनवरी तक बातचीत नहीं बनती है और एमएसपी की गारंटी सहित तीनों कृषि कानूनों को वापिस नहीं लिया जाता है तो वे लोग गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर मार्च करेंगे। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी करनी शुरू कर दी है। 


























ये भी पढ़ें- बेनतीजा रही सरकार और किसानों के बीच की बैठक, अगली वार्ता 15 जनवरी को

Full View

Similar News