प्रिय राजनीति, रजनीकांत मुबारक हों : ट्विटर पर आए मज़ेदार कमेंट्स

Update: 2017-12-31 15:39 GMT
रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत ने तमिलनाडु की राजनीति में आने का ऐलान किया है। इस ख़बर की चर्चा पूरे देश में हो रही है। 2021 में तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। रजनीकांत के इस ऐलान के बाद तमिलनाडु की राजनीति में एक नई पार्टी का जन्म हो गया है। काफी दिनों से इस सुपरस्टार के राजनीति में आने की खबरें आ रही थीं। इसके साथ ही उनके प्रशंसकों ने ट्विटर पर रजनीकांत और उनके स्टारडम पर ट्वीट करना शुरू कर दिया है। इनमें से कुछ ट्वीट्स में हमेशा की तरह रजनीकांत पर जोक है तो उनके व्यक्तित्व को बड़ा बता रहे हैं। ट्विटर पर #rajinikanth टॉप ट्रेंड में है। आप भी पढ़िए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स

वरिष्ठ पत्रकार नारायण माधवन ने रजनीकांत की तारीफ में ट्वीट किया -राजनीति का रजनीकांत में प्रवेश।

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा - आम लोग 31 दिसंबर को पार्टी करने जाते हैं, रजनीकांत ने 31 दिसंबर को अपनी ही पार्टी बना ली।

यह भी पढ़ें : क्या ‘अम्मा’ की तरह तमिलनाडु की राजनीति में भी चलेगा रजनीकांत का जादू ?

मोहित ग्रोवर ने ट्वीट किया - प्रिय राजनीति, आपको रजनीकांत मुबारक हों।

यह भी पढ़ें : ‘तीन साल के अंदर चुनावी वादे होंगे पूरे, नहीं तो दे दूंगा इस्तीफा’ : रजनीकांत, जानें भाषण की खास बातें

जतीन अग्रवाल ने ट्वीट किया - तो अगले साल तमिलनाडु में चुनाव रजनीकांत लड़ेंगे। राजनीति ने रजनीकांत में प्रवेश किया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरेशी ने ट्वीट किया - इससे अच्छे नेता के बारे में नहीं सोच सकती। लोगों से लोगों के लिए रजनीकांत सर, आपको और शक्ति मिले।

संजना रत्नम ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा - रजनीकांत की तरफ से एक बेहतरीन भाषण। मेरे पापा सीटी और तालियां बजा रहे थे। मेरे दादा ने फोन करके इस अच्छी ख़बर के बारे में बताया। इस तरह का असर है। साल को खत्म करने का क्या अद्भुत तरीका है।

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों शत्रुघ्न सिन्हा ने टाइटैनिक के हीरो लियोनार्डो डिकैप्रियो से की सुपरस्टार रजनीकांत की तुलना

Similar News