आगरा में 10 हजार रुपये लूटने के लिए पूर्व फौजी की हत्या

Update: 2017-05-17 19:07 GMT
पूर्व फौजी की हत्या

आगरा। उत्तर प्रदेश में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। एक के बाद एक हो रही वारदातों के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। मथुरा में ज्वैलर्स की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं, इसी बीच आगरा में बदमाशों ने लूट के बाद पूर्व फौजी की हत्या कर दी है।

आगरा के अंटूस गांव निवासी रिटायर्ड फौजी रतन सिंह बुधवार को बैंक से 10 हजार रुपये निकालर वापस अपने गांव जा रहे थे, इसी दौरान अंटूस गांव के पास अंसल एपीआई के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के बाद उनकी हत्या कर दी। पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह आज मथुरा में मौजूद हैं। बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 67 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 67 IPS अफसरों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

15 मई को मथुरा में बदमाशों ने एक ज्वैलर की दुकान पर धावा बोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें 2 व्यापारियों की मौत हो गई थी, जबकि 2 घायल हुए थे।

नीचे वीडियो में दिख रहे बदमाशों को पहचानते हैं तो पुलिस को करिए फोन

Full View

Similar News