World password day : ये रहे 2016 के 25 सबसे खतरनाक पासवर्ड

Update: 2017-05-06 13:36 GMT
World password day : ये रहे 2016 के 25 सबसे खतरनाक पासवर्ड। (सभी फोटो-इंटरनेट से)

लखनऊ। 4 मई को वर्ल्ड पासवर्ड डे था। आज के आधुनिक समय में हमारे जीवन में पासवर्ड का महत्व बहुत ही ज्यादा हो गया है। हर जगह पासवर्ड का इस्तेमाल हो रहा है। बैंक अकाउंट हो या फिर ई-मेल आईडी, फेसबुक हो या टि्वटर, हर जगह पासवर्ड की जरूरत है।

हमारी दुनिया में पासवर्ड का दखल बढ़ता जा रहा है। हमारी निजता कहीं न कहीं पासवर्ड पर निर्भर होने लगी है। ऐसे में पासवर्ड लीक न हो जाए इसलिए वर्ल्ड पासवर्ड डे मनाया जाने लगा। वर्ल्ड पासवर्ड डे के मौके पर द पासवर्ड मैनेजमेंट सर्विस कीपर सिक्यूरिटी ने बताया कि कॉमन पासवर्ड रखना बहुत ज्यादा खतरनाक होता है।

कंपनी 1 करोड़ से ज्यादा पासवर्ड की देखरेख करती है। पिछले साल कुछ पासवर्ड लीक हो गए थे, ऐसे में कंपनी ने 25 मोस्ट कॉमन पासवर्ड की लिस्ट जारी की है।

Similar News