अच्छे आचरण वाले पांच बंदी रिहा होकर मनाएंगे जश्न ए आजादी

Update: 2017-08-14 19:24 GMT
Prisoners of 

- सरकार ने पांच बंदियों की सजा कम करते हुए रिहाई का लिया निर्णय

लखनऊ।  राज्य सरकार ने केंद्रीय कारागार बरेली, आगरा और जिला कारागार शाहजहांपुर में पांच बंदियों को सजा खत्म करते हुए उन्हें रिहा करने का निर्णय लिया है।

कारागार प्रशासन द्वारा सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि केन्द्रीय कारागार, बरेली के सिद्धदोष बंदी पिन्दर सिंह, जनपद-बरेली, केन्द्रीय कारागार बरेली के सिद्धदोष बंदी सरजू, निवासी जनपद-सीतापुर, जिला कारागार शाहजहांपुर के सिद्धदोष बंदी महेन्द्र पाल सिंह, जनपद-शाहजहांपुर, केन्द्रीय कारागार आगरा के सिद्धदोष बंदी शौकत, जनपद- मुरादाबाद और केन्द्रीय कारागार आगरा के ही सिद्धदोष बंदी खलीद खां, जनपद-मुरादाबाद वर्तमान जनपद-सम्भल को अपने शेष दण्डावधि को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने-अपने जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट के संतोषानुसार दो जमानतें तथा उतनी ही धनराशि का एक निजी मुचलका प्रस्तुत करने पर बंदियों को कारागार से मुक्त कर दिया जाएगा।

इस सम्बन्ध में कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग के संयुक्त सचिव सूर्य प्रकाश सिंह सेंगर द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं।

Similar News