घरेलू सिलेंडर लेने के लिये जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ

Update: 2017-07-03 12:03 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ। जीएसटी के लागू होते ही गृहणियों के लिये बुरी खबर है। जीएसटी लागू होते ही घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ गये हैं। अब आपको सिलेंडर लेने के लिये 32 रुपये ज्यादा देने होंगे। ये दाम जीएसटी लागू होने के बाद से बढ़ेंगे।

अंग्रेजी अखबार इकॉनिमिक टाइम्स के मुताबिक, जीएसटी लागू होने से पहले कई राज्यों को टैक्स नहीं देना होता था लेकिन कुछ राज्यों पर 2 से 4 प्रतिशत तक का टैक्स वैट के रूप में देना होता था। अब एलपीजी को 5 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है जिस वजह से इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। जीएसटी लागू होने के कारण आम आदमी की जेब पर लगभग 32 रुपये के आसपास का बोझ पड़ेगा।

ये भी पढ़ें-

जीएसटी : बिजनेस क्लास विमान यात्रा के लिए देना होगा कंपनी का ब्योरा

बताते चलें कि जीएसटी लागू होने से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 69 रुपये तक की कटौती की गई है। इससे पहले कमर्शियल सिलेंडर पर 22.5 प्रतिशत तक का टैक्स लगता था लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद 18 प्रतिशत के स्लैब में रखे जाने से इसकी कीमत में गिरावट आई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News