वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल, जीते कई पुरस्कार

Update: 2017-04-24 14:32 GMT
ड्रीम्स अकादमी में बच्चों ने वार्षिकोत्सव में खूब धमाल मचाया।

आभा, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज । कस्बा स्थित ड्रीम्स अकादमी में बच्चों ने वार्षिकोत्सव में खूब धमाल मचाया। वहीं, अच्छे अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत भी किया गया। श्रीराम जानकी ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित हुए स्कूल के कार्यक्रम का शुभारंभ डा. केपी विश्वास और रत्नाकर चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

देशभक्ति गीत ‘इंडियन इंडियन...’ पर छात्र इमरान, खालिद, मयंक, आदित्य और इम्तियाज ने खूब वाहवाही लूटी। बालगीत ‘दुश्मन के छक्के छुड़ा दे...’ पर देव, रितिक, राजन और कृष्णा ने नृत्य किया। संचालन रामअवतान मनवसिया ने किया। इसके अलावा भी बच्चों ने कई प्रस्तुति दी।

अतिथियों के लिए स्वागत गीत भी गाए गए। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में आए थे। क्लास पीजी से लेकर आठ तक के बच्चों को अच्छे अंक लाने पर पुरस्कृत भी किया गया। संस्थापक भाष्कर त्रिपाठी ने अतिथियों और अभिभावकों का आभार जताया। साथ ही बच्चों को और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News