कांग्रेसी नेता अखिलेश दास का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Update: 2017-04-12 11:49 GMT
दिल का दौरा पड़ने से कांग्रेसी नेता अखिलेश दास की मौत ।

लखनऊ।आज सुबह करीब 8 बजे विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ स्तिथ आवास पर दिल का दौरा पड़ने से कांग्रेसी नेता अखिलेश दास की मौत हो गयी ,मौत की खबर फैलते ही अखिलेश दास के आवास पर उनके मित्रो कार्यकर्ताओ और सहयोगियों का जमावाड़ा लगना सुरु हो गया है ।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

31 मार्च सन 1961 में जन्मे अखिलेश दास का जीवन सफलता और उपलब्धियों से भरा रहा है ,बाबू बनारसी दास यूनिवरसिटी के सस्थापक और चान्सलर रहे अखिलेस् दास की द्वारा कई शैक्षणिक सस्थाए संचालित की जा रही थी । 56 वर्षीय अखिलेश दास वर्ष 1993 से 1996 तक लखनऊ जनपद के मेयर रहे तथा वर्ष 1996 से वर्ष 2014 तक अनवरत राज्य सभा सदस्य रहे।

खेल को प्रोत्साहित करने के पक्षधर डॉ अखिलेश बैडमिंटन एशोषिएसन आफ इंडिया ,चेयरमैन प्रीमियर बैडमिंटन लीग ,वाइस प्रेजिडेंट आफ इंडियन ओलम्पिक ऐशो.व् प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश ओलम्पिक ओलम्पिक एशोशियेसन के पद पर रहे ।

डॉ अखिलेश दास के सबसे पुराने साथी और वॉइस आफ लखनऊ अखबार के निदेशक सुशील दुबे ने उनकी असामयिक मौत की पुष्टि करते हुए दुःख व्यक्त किया।डॉ अखिलेश दास के परिवार में उनकी पत्नी अलका दास ,पुत्र विराज सागर दास ,और पुत्री सोनाक्षी दास है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News