यूपी में उपभोक्ता सहकारी संघ खरीदेगा पांच लाख मीट्रिक टन गेहूं

Update: 2017-05-04 20:37 GMT
उपभोक्ता सहकारी संघ की तरफ से 200 क्रय केन्द्र स्थापित किए जाएंगे (फोटो: गाँव कनेक्शन)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड को गेहूं खरीद के लिए क्रय एजेन्सी के रूप में नामित किया है। खाद्य व रसद विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि उपभोक्ता सहकारी संघ की तरफ से 200 क्रय केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

इस संघ का न्यूनतम खरीद लक्ष्य तीन लाख मीट्रिक टन और कार्यकारी लक्ष्य पांच लाख मीट्रिक टन तय किया गया है। सहकारी संघ के क्रय एजेंसी नामित हो जाने के बाद अब खाद्य विभाग का न्यूनतम गेहूं खरीद लक्ष्य 10 लाख मीट्रिक टन से घटकर सात लाख मीट्रिक टन हो गया है, वहीं कार्यकारी लक्ष्य 20 लाख मीट्रिक टन के स्थान पर 15 लाख मीट्रिक टन हो गया है।

Similar News