मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद खनन माफियाओं का चल रहा व्यापार

Update: 2017-04-09 09:41 GMT
खनन माफियाओं के द्वारा सालारगंज पुलिस चैकी के निकट रात भर खनन चल रहा है।

रोहित श्रीवास्तव, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

बहराइच। दरगाह थाना अन्तर्गत स्थित सालारगंज पुलिस चैकी के निकट सरेशाम खनन का जमकर बाजार चलता है। जहां दबंग खनन माफिया के द्वारा शासन सत्ता व कानून को ढेंगा दिखाते हुए खुलेआम खनन का खेल विगत कई दिनों से चल रहा है। खनन माफियाओं के द्वारा नगर में स्थित सालारगंज पुलिस चैकी के निकट रात भर खनन चल रहा है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

खनन के बारे में पुलिस को भी पता है, बावजूद इसके पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, शाम होते ही क्षेत्र में ट्रैक्टर और ट्राली से अवैध खनन करते हैं। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री ने अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं, बावजूद इसके यहां पर खनन माफिया धड़लले से खनन कर रहे हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News