हाथी चुनाव चिन्ह के साथ निकाय चुनाव में उतरेगी बीएसपी

Update: 2017-04-19 16:07 GMT
रैली में बसपा पार्टी सिंबल।

लखनऊ। वर्ष 2017 जून में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बसपा ने हाथी सिंबल पर ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने भी इस बार के निकाय चुनाव में पार्टी के चुनाव चिन्ह से लड़ने का लिया था फैसला।

अभी तक बहुजन समाज पार्टी निकाय चुनावों को सिर्फ बाहर से ही सपोर्ट करती आ रही थी, लेकिन पार्टी की विधानसभा चुनाव में हुई दुर्गति के कारण पार्टी संगठित करने के लिए निकाय चुनावों की तरफ रुख किया है। बसपा की मुखिया मायावती ने यूपी और उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में ये फैसला लिया की जून में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी अपने सिंबल हाथी से ही निकाय चुनाव लड़ेगी।

उत्तर प्रदेश में 14 नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव जून में होने है। मायावती ने कहा, "पार्टी को एकजुट करने के लिए निकाय चुनाव से ही शुरुआत करेंगे।"

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News