परती भूमि पर तैयार होंगे चारागाह

Update: 2017-05-10 01:03 GMT
चरागाह।

राजू सिंह सेंगर, स्व्यं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

उन्नाव। ग्राम पंचायतों की परती जमीन के बेहतर प्रयोग की योजना पर जल्द काम शुरू हो सकता है। प्रदेश की योगी सरकार ने परती भूमि पर चारागाह विकसित करने की योजना बनाई है।

योजना पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके इसके लिए पशुपालन विभाग के निदेशक ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पत्र भेज परती भूमि संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने भी आदेश मिलने के बाद तेजी से काम शुरू कर दिया है।

भारत सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 217—18 में नेशनल लाइनस्टाक मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में चारा एवं चारागाह विकास की योजना तैयार की। इस योजना में प्रदेश की ग्राम पंचायतों की परती (वेस्टलैंड), गोचर भूमि/ क्षरित वन भूमि पर चारागाह विकास के लिए 20 करोड़ रुपये भी केंद्र सरकार ने जारी कर दिए हैं।

धनराशि जारी होने के बाद सूबे की योगी सरकार भी हरकत में आई और पशुपालन विभाग के अफसरों को तलब किया। सीएम के सख्त आदेश के बाद पशुपालन विभाग के निदेशक डा सीएस

Similar News