किसान अपना गेहूं स्थानीय क्रय केन्द्रों पर ही बेचें : एसडीएम

Update: 2017-04-24 15:41 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर

राकेश गुप्ता, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

सोनभद्र। स्थानीय मण्डी समिति में खुले गेहूं क्रय केंद्रों पर होने वाले काम की स्थिति को जानने के लिए उपजिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीददारी हो रही है, लेकिन किसानों का आना कम है, इस पर उन्होंने चिंता व्यक्त की। उपजिलाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि अपना गेहूं स्थानीय गेहूं क्रय केंद्र पर भेज कर शीघ्र भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। कहा, ‘जो क्रय केंद्र गेहूं खरीददारी में किसान को परेशान करेंगे या दुकान बन्द पाये गए तो कार्रवाई निश्चित होगी।’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News