UP Board Result 2017: हाईस्कूल में तेजस्वी, इंटर में प्रियांशी तिवारी ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट

Update: 2017-06-09 14:05 GMT
फतेहपुर की 10वीं में तेजस्वी देवी और 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड upmsp) आज हाईस्कूल (यूपी 10वीं) और इंटरमीडिएट (यूपी 12वीं) परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गए हैं। 10वीं में फतेहपुर की तेजस्वी देवी और 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया है। इंटर में प्रियांशी तिवारी ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए है। प्रियांशी ने 500 में से 481 अंक हासिल किए हैं। हाई स्कूल में तेजस्वी देवी ने 575 अंक हासिल किए हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों का इंत़जार खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश बोर्ड का रिज़ल्ट घोषित हो गया है। आप रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किए गए हैं। इसके अलावा आप results.nic.in, indiaresults.com और examresults.net पर भी अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं।

पिछले पांच सालों के परिणाम पर एक नजर (प्रतिशत में)

  • साल हाईस्कूल इंटर
  • 2016 87.66 87.99
  • 2015 83.74 88.83
  • 2014 86.71 92.21
  • 2013 86.63 92.68
  • 2012 83.75 89.40

12वीं के 10 टॉपर्स

  • 1- प्रियांशी तिवारी 481 नंबर 96.20 % साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेपुर।
  • 2- भावना 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से राजपुर कानपुर देहात।
  • 3- सोनम सिंह 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेपुर।
  • 4- विजय लक्ष्मी सिंह 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से जय मा एसजीएमआई राधानगर फतेपुर
  • 5- प्रियंका द्विवेदी अंक 477, प्रतिशत 95.40 साइंस वर्ग से श्रीमती रामा ए गर्ल आईसी देवीगंज फतेहपुर।
  • 6- अनुराधा पांडे अंक 477, प्रतिशत 95.40 साइंस वर्ग से जय मा एसजीएमआई राधानगर फतेपुर
  • 7- यसवीर सिंह अंक 476, प्रतिशत- 95.20 साइंस वर्ग लखनऊ पब्लिक एचएसएस मधुगंज हरदोई
  • 8- दर्शिका सिंह, अंक 476 प्रतिशत 95.20 साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेहपुर
  • 9- अनुराग वर्मा, अंक 475 प्रतिशद 95, सीता बाल बीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेहपुर
  • 10- शताक्षी मिश्रा अंक 475 प्रतिश 95, साइंस वर्ग पं आरपीएमआईसी यशोदा नगर कानपुर

एसएमएस भेज कर करें पता

आप अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट पता कर सकते हैं।

एसएमएस - UP10<स्पेस>ROLLNUMBER - और इसे 56263 पर भेज दें

एसएमएस - UP12<स्पेस>ROLLNUMBER - इसे 56263 पर भेज दें

Similar News