सब्जी आढ़त में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Update: 2017-04-27 14:02 GMT
मण्डी समिति में एक सब्जी की आढ़त में बुधवार को अचानक आग लग गई।

धर्म पाण्डेय, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

औरैया। मण्डी समिति में एक सब्जी की आढ़त में बुधवार को अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक एक लाख रूपए का माल जलकर खाक हो गया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

दिबियापुर निवासी सोनू (36) की मण्डी समिति में सब्जी की आढ़त है। अचानक दोपहर के समय आढ़त में आग लग गई। आग लगने से मंडी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मंडी के लोग इकटठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन हवा के झोंके तेज होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

खबर मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर बड़ी मशक्कत के काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया ,तब तक गल्ले में रखे 20 हजार रूपए और आढ़त में रखा 80 हजार रूपए का सामान जलकर राख हो गया। मंडी निवासी अमित कुमार ने बताया कि अगर फायर बिग्रेड समय से न आती तो कई आढ़तें आग की चपेट में आने से राख हो जातीं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News