फ्लाई ओवर निर्माण करने वाली कंपनी ने साल भर बाद भी नहीं पूरा किया सर्विस लेन का काम

Update: 2017-04-27 15:28 GMT
सर्विस लेन न बनने से लोगों को हो रही परेशानी।

अमित कुमार, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कानपुर। रामादेवी चौराहे पर फ्लाइओवर का निर्माण पूरा होने के बाद इस फ्लाई ओवर को तो चालू कर दिया गया, लेकिन पुल चालू करने के बाद भी इसका निर्माण करने वाली गैमन इंडिया और एनएचएआई ने काम बंद कर दिया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

रामादेवी चौराहे से नौबस्ता की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए सर्विस लेन बनाने की जिम्मेदारी भी इनकी ही थी और यह सर्विस लेन आज तक नहीं बनी है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक और बड़ी समस्या यह भी है कि रामादेवी चौराहे के पास शक्ति नगर के बगल में 132 केवी पावर स्टेशन बना हुआ है।

इस तरफ अधूरी पड़ी सर्विस लेन है, जिसमें दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक आरके वर्मा बताते है,“ फ्लाई ओवर पुल चालू होने के एक वर्ष के अन्दर सर्विस लेन का निर्माण कार्य पूरा होना था, लेकिन कुछ अवरोध उत्पन्न हो जाने के कारण काम रुक गया था। शीघ्र ही काम पूरा करके सर्विस लेन को तैयार करा दिया जाएगा।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News