जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से सिविल अस्पताल में अफरातफरी 

Update: 2017-04-21 16:00 GMT
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से सिविल अस्पताल में अफरातफरी

लखनऊ। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से हर विभाग का निरीक्षण जारी है, इसी सिलसिले में आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ( सिविल ) का लखनऊ जिलाधिकारी गौरी शंकर प्रियदर्शी ने औचक निरीक्षण किया।

सिविल अस्पताल जिलाधिकारी के पहुंचते ही अफरातफरी मच गयी। जिलाधिकारी ने हर विभाग का निरीक्षण किया। अस्पताल में इमरजेंसी में गंदगी देख डीएम ने तत्काल साफ़ करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने ओपीडी में दवाई बाहर से न लिखे जाने को कहा। उन्होंने शवगृह का भी निरीक्षण किया वहां पर रेफ्रिजरेटर लगवाने का निर्देश दिया।

निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा, "लोग स्वास्थ्य को प्राथमिकता नहीं देते हैं, लोगो को स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। अस्पतालों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मिले इसके लिए आगे भी निरिक्षण किया जाएगा। कहीं भी स्वास्थ्य की कमी पाए जाने पर सख्त कारवाही की जाएगी।"

निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ, सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और निदेशक मौजूद थे।

Similar News