यूपी में सरकारी डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ी

Update: 2017-05-30 21:48 GMT
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह । 

लखनऊ। चिकित्सा क्षेत्र में डाक्टरों की कमी को देखते हुए योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला किया है। कैबिनेट मीटिंग में मंगलवार को प्राॅविंशियल मेडिकल सर्विसेज (पीएमएस) डाक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ा कर 62 वर्ष कर दी गई है। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सिध्दार्थनाथ सिंह ने ये जानकारी लोकभवन में पत्रकारों को दी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने बताया कि सरकारी क्षेत्र और अस्पतालों में अनुभवी चिकित्सकों की कमी को देखते हुए अब सरकार पीएमएस के डाक्टरों को 62 साल की उम्र में सेवानिवृत्त किया जाएगा। जिससे चिकित्सकों की कमी पर काफी असर पड़ेगा।

स्वास्थ्य संबंधित खबरें : विश्व थैलेसीमिया दिवस विशेषः विवाह से पहले स्वास्थ्य कुंडली मिलाएं, थैलेसीमिया से बचें

साथ ही मरीजों को कहीं अधिक व उन्नत चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराया जा सकेगा। आपको बता दें कि लंबे समय से ऐसी मांगे उठ रही थी, जिस पर कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दे दी है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News