मुख्यमंत्री के खिलाफ ट्वीट करने वाला IPS निलंबित, पहले भी किये जा चुके हैं सस्पेंड

Update: 2017-03-25 14:01 GMT
IPS हिमांशु कुमार।

लखनऊ। आदित्यनाथ के खिलाफ ट्वीट करने वाले IPS हिमांशु कुमार को निलंबित कर दिया गया है। हिमांशु कुमार ने अपने एक ट्वीट में आदित्यनाथ योगी पर आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में योगी राज आते ही यादव पुलिसकर्मियों को हटाने की होड़ मची है।

हिमांशु कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीते बुधवार की सुबह ट्वीट किया था, 'यहां वरिष्ठ अधिकारियों में यादव सरनेम वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड या लाइन हाजिर करने की होड़ मची है।' इसके साथ हिमांशु कुमार ने सवाल किया था कि आखिर क्यों डीजीपी ऑफिस अधिकारियों को जाति के नाम पर लोगों को दंडित करने के लिए मजबूर कर रहा है? इसके बाद योगी सरकार ने अनुशानहीनता के आरोप में हिमांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

निलंबन की खबर आते ही आईपीएस हिमांशु कुमार ने फिर से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'सत्य की जीत' होती है।

इससे पहले हिमांशु को चुनाव आयोग ने फिरोजाबाद के एसपी पद से हटाया था।

Similar News