भारतीय रेल: ट्रेन को जाना था लखनऊ रूट पर भेज दिया इलाहाबाद की ओर

Update: 2017-11-05 13:11 GMT
रेलवे की बड़ी लापरवाही देखने को मिली।

लखनऊ। एक बार फिर रेलवे की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। मामला शनिवार देर रात का है जब मुंबई से लखनऊ जा रही स्पेशल ट्रेन को लखनऊ की जगह इलाहाबाद रूट पर चला दिया गया। इस बात की जानकारी जैसे ही डिप्टी एसएस को हुई तो उन्होंने आनन फानन ट्रेन को वापस प्लेटफार्म पर लिया।

ये भी पढ़ें- भारतीय रेल: शताब्दी और राजधानी के लेट होने पर यात्रियों को किया जाएगा एसएमएस द्वारा सूचित

इस घटना को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने डिप्टी एसएस के खिलाफ जांच के आदेश दे दिये है। गौरतलब है कि साप्ताहिक मुंबई-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रात करीब 11 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन को लखनऊ रवाना करना था। लेकिन डिप्टी एसएस ने ट्रेन को इलाहाबाद रूट पर चला दिया। शांति नगर क्रासिंग पहुंचते ही एसएस को गलती का एहसास हुआ और आनन-फानन में इलाहाबाद रूट की ट्रेनों को रोक कर इस ट्रेन को वापस सेंट्रल स्टेशन पर लिया।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Similar News