बदहाली के दौर से गुजर रही कांशीराम आवासीय कालोनी

Update: 2017-04-14 16:29 GMT
कांशीराम आवासीय कालोनियों की स्थिति काफी खराब हो गई है।

अनिल चौधरी, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

पीलीभीत। एक समय ऐसा भी था कि जब कांशीराम के नाम पर बनी आवासीय कालोनियों में साफ-सफाई रहा करती थी, लेकिन पिछले तीन सालों से यहां की स्थिति काफी खराब हो गई है। यहां के निवासियों का यहां रहना दूभर हो गया। कालोनी की मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गडढे हो गए हैं, जिनमें जलभराव हो गया है।

यहां के निवासी चेतन स्वरूप ने बताया, "पिछले तीन सालों से इस मार्ग की दशा बेहद खराब है। बरसात के दिनों में तो घुटनों तक गंदे पानी में चलकर आवास में जाना पड़ता है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी, क्षेत्र के मंत्री, विधायक व क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से कई बार किया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।" नगर पालिका चेयरमैन प्रभात जायसवाल ंने बताया, मुख्यालय पर स्थित दोनों कालोनियां नगर पालिका के क्षेत्र में नहीं आती हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News