CBSE 10th Result 2017: आसानी से समझें क्या हैं आपके ग्रेड के मायने

Update: 2017-06-03 15:13 GMT
CBSE बोर्ड ने जारी किये दसवीं के नतीजे

लखनऊ। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली लागू है, इसमें छात्रों को उनके प्रतिशत बताने की बजाए उन्हें ग्रेड दिये जाते हैं। उनके प्रमाणपत्र में पास या फेल नहीं बल्कि ग्रेड लिखा होगा। ग्रेड प्रणाली शुरू होने के बाद कई छात्रों में इसको लेकर कंफ्यूजन बना रहता है। इस लिए आज हम आपके बताएंगे कि आप आसानी से ग्रेडिंग सिस्टम को कैसे समझ सकते हैं।

समझे ग्रेडिंग सिस्टम

  • इस प्रणाली के तहत 91 से 100 प्रतिशत पाने वाले छात्र को A ग्रेड
  • 81 से 90 प्रतिशत पाने वाले छात्र को A2 ग्रेड
  • 71 से 80 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र को B1 ग्रेड
  • 61 से 70 प्रतिशत अंक वाले छात्र को B2 ग्रेड
  • 51 से 60 प्रतिशत अंक लेने वाले छात्र को C1 ग्रेड
  • 41 से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र को C2 ग्रेड
  • 40 से 49 प्रतिशत अंक छात्र को C3 ग्रेड
  • 33 से 39 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र को E1 ग्रेड
  • 33 प्रतिशत से कम अंक लेने वाले छात्र को E2

ये भी पढ़ें : CBSE बोर्ड ने जारी किये दसवीं के नतीजे, यहां देखें रिजल्ट

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News