सड़क पर लगे बिजली के पोल बन रहे हादसे का सबब 

Update: 2017-05-30 17:04 GMT
सड़क के बीचोबीच लगा बिजली का खम्बा।

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

रायबरेली। आमजन की सुविधा के लिए बिजली के पोल लगाए गए हैं, लेकिन सड़क के बीचोबीच लगे ये बेतरतीब पोल हादसे का सबब बन रहे हैं। आए दिन लोग इसकी चपेट में आने से घायल हो रहे हैं। शिवगढ़ रोड पर कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले प्रमोद साहू (45 साल) बताते हैं कि अक्सर ऐसा होता है कि कोई भी चार पहिया वाहन निकलता है तो उसे निकलने में दिक्कत होती है। मोटरसाइकिल वालों के लिए डर बना रहता है, कहीं वो आगे जा कर खंभे से टकरा न जाए।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उलझे हुए तारो को दिखाते हुए सतीश सिंह( 62साल )बताते हैं कि अक्सर इन बिजली के तारो में स्पार्किंग होती रहती है, जिससे खतरा बना रहता है। इसके लिए कुछ लोगों ने टाउन एरिया में बात भी की लेकिन कोई सुधर नहीं हुआ।

वहीं शिवगढ़ रोड के निवासी मनोज कुमार मिश्र (40) साल बताते हैं कि विद्युत पोल आए दिन लोगों की दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। करीब दो साल पहले विद्युत पोलों के स्थान परिवर्तन को लेकर सेतु निगम द्वारा विद्युत विभाग को भुगतान भी कर दिया गया था लेकिन आज तक कोई कार्य नहीं हुआ।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News