लखनऊः तहसील दिवस में 516 शिकायतों में से 17 का किया गया निस्तारण

Update: 2017-05-17 20:00 GMT
तहसील दिवस में 516 शिकायों में से 17 का निस्तारण

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। जिलाअधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में मलिहाबाद तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पांचों तहसीलों को मिलाकर 516 शिकायतें सामने आई और इसमें से 17 शिकायतों का निस्तारण किया गया है।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

तहसील दिवस पर ग्रामीणों के अलग-अलग समस्याओं पर सुनवाई हुई और जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत शर्मा ने उन्हें तुरंत निस्तारित करने के आदेश दिए कि साकरात्मक रूप से समस्याओं का निस्तारण किया जाए। यह जिम्मेदारी उससे संबंधित अधिकारी को दी गई है। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर फरियादियों की समस्याओं को जितनी जल्दी हो सके निपटाने के आदेश दिये।

वहीं सदर तहसील में 58 में से पांच समस्याओं का निस्तारण व मलिहाबाद में 65 में से तीन प्रकरण का निस्तारण हुआ। वहीं बक्शी का तालाब में 163 समस्याओं में छह का निस्तारण हुआ है। मोहनलालगंज तहसील में 186 में से दो का निस्तारण हुआ है। सरोजनी नगर 44 में से एक का का निस्तारण किया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News