उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को नई पेंशन योजना के तहत ही मिलेगी पेंशन 

Update: 2017-07-13 14:25 GMT
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज स्पष्ट किया कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को नई पेंशन योजना (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) के तहत ही पेंशन मिलेगी। अगर केंद्र सरकार इस योजना में कोई परिवर्तन या संशोधन करती है, तभी राज्य सरकार कोई बदलाव करेगी।

विधानपरिषद में आज प्रश्नकाल में सदस्य जगवीर किशोर जैन के लिखित सवाल के जवाब में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल 2005 से नई पेंशन योजना (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) लागू है।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

प्रदेश सरकार के सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले पेंशन की व्यवस्था केंद्र सरकार की पेंशन व्यवस्था पर आधारित है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार द्वारा नई पेंशन योजना में कोई परिवर्तन, संशोधन किये जाने पर ही राज्य सरकार इसमें बदलाव का कोई निर्णय लेगी।

Similar News