राघवेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के नए महाधिवक्ता, राज्यपाल राम नाईक ने मंजूरी दी 

Update: 2017-04-14 12:45 GMT
राज्यपाल राम नाईक ने वरिष्ठ अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह को राज्य के नए महाधिवक्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी।

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह को राज्य का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है। राज्यपाल राम नाईक ने भी उनके नाम को मंजूरी दे दी है। ज्ञात हो कि इससे पहले विजय बहादुर सिंह महाधिवक्ता थे, जिन्होंने सरकार बदलते ही अपना इस्तीफा दे दिया था।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इसके बाद नई सरकार की कैबिनेट ने नया महाधिवक्ता का नाम तय करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदारी सौंप दी। मुख्यमंत्री ने कई नामों पर विचार के बाद राघवेंद्र सिंह का नाम नए महाधिवक्ता के लिए तय किया और मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने राघवेंद्र सिंह को नया महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया है।

राज्यपाल ने इससे पहले विजय बहादुर सिंह का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया। विजय बहादुर सिंह के इस्तीफे और राघवेंद्र सिंह को नया महाधिवक्ता नियुक्त किए जाने की अधिसूचना मुख्य सचिव राहुल भटनागर द्वारा गुरुवार देर शाम जारी की गई।

Similar News