UP Board Result 2017 : यूपी बोर्ड परीक्षाओं में एक बार फिर लड़कियाें का दबदबा, लड़के पिछड़े

Update: 2017-06-09 15:00 GMT
यूपी बोर्ड।

इलाहाबाद (भाषा)। वर्ष 2017 के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुई छात्राओं का प्रतिशत छात्रों की तुलना में अधिक रहा। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 29,98,492 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से कुल 24,34,242 परीक्षार्थी (81.18 प्रतिशत) उत्तीर्ण घोषित किए गए।

उन्होंने कहा कि दसवीं की परीक्षा में 16,34,203 छात्र और 13,64,289 छात्राएं शामिल हुईं जिनमें 12,54,171 छात्र और 11,80,071 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुईं। उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रतिशत 76.75 और छात्राओं का प्रतिशत 86.50 रहा। इस तरह से इस परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत, छात्रों की तुलना में 9.75 फीसदी अधिक है।

उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा में कुल 25,22,017 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से 20,83,724 परीक्षार्थी (82.62 प्रतिशत) उत्तीर्ण घोषित किए गए। इस परीक्षा में 13,39,557 छात्र शामिल हुए और 10,33,644 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए। इसी तरह, परीक्षा में 11,82,640 छात्राएं शामिल हुईं और 10,50,080 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गईं।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वर्मा ने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं छात्राओं का प्रतिशत, छात्रों के मुकाबले 11.64 फीसदी अधिक है। उल्लेखनीय है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस साल मार्च और अप्रैल के महीने में आयोजित हुई थीं।

Similar News