UP Board Result 2017 : उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल-इंटर में मऊ जिले का प्रदर्शन अव्वल 

Update: 2017-06-09 18:43 GMT
उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं व 12वी कक्षा के रिजल्ट के बाद खुशी से झूमते पास हुए लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम लखनऊ के बच्चे।

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के दसवीं के परीक्षा परिणाम में फतेहपुर की तेजस्वी देवी ने प्रथम स्थान और इंटर में प्रियांशी तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल परीक्षा 2017 में सबसे अच्छा प्रदर्शन मऊ जिले व इंटरमीडिएट परीक्षा में भी सबसे अच्छा प्रदर्शन मऊ जिले का रहा।

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन मऊ जिले का रहा जहां 93.71 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसके बाद बलिया से 93.19 प्रतिशत, आजमगढ़ से 90.45 प्रतिशत, मथुरा से 89.99 प्रतिशत, संत कबीर नगर से 89.68 प्रतिशत, आगरा से 89.30 प्रतिशत, गाजीपुर से 89.02 प्रतिशत, इलाहाबाद से 88.05 प्रतिशत, अलीगढ से 88.05 प्रतिशत और महाराजगंज से 87.94 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

वहीं दूसरी ओर, सबसे खराब प्रदर्शन ललितपुर जिले का रहा जहां 56.07 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी क्रम में एटा से 60.43 प्रतिशत, गोंडा से 64.05 प्रतिशत, चित्रकूट से 66.84 प्रतिशत, बांदा से 68.60 प्रतिशत और मिर्जापुर से 68.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इंटरमीडिएट परीक्षा में भी सबसे अच्छा प्रदर्शन मऊ का रहा जहां 94.70 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसके बाद बलिया से 93.62 प्रतिशत, आजमगढ़ से 93.20 प्रतिशत, महाराजगंज से 91.71 प्रतिशत, लखनऊ से 90.32 प्रतिशत, फतेहपुर से 90.19 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर से 90.08 प्रतिशत, हापुड से 89.98 प्रतिशत, सीतापुर से 89.98 प्रतिशत और शामली से 89.79 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

बारहवीं की परीक्षा में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में एटा रहा जहां 50 प्रतिशत से भी कम :44.77 प्रतिशत: परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं, गोंडा से 55.69 प्रतिशत, मैनपुरी से 66.39 प्रतिशत, चंदौली से 69.65 प्रतिशत और बरेली से 70.77 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

Similar News