उत्तर प्रदेश में गर्म हवाएं चलने से बढ़ेगी गर्मी

Update: 2017-04-18 10:56 GMT
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में लू की वजह से अपने मुंह को ढंककर बाजार जाती लड़कियां।

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं आसपास के जिलों में मंगलवार सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तेज गर्म हवाएं चलने और तापमान में इजाफा होने की संभावना जताई है।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्घि दर्ज की जाएगी। दिन में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त मंगलवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 19 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 20 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Similar News