विधायक अमनमणि के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

Update: 2017-09-26 19:45 GMT
नौतनवा से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी

लखनऊ। बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र और नौतनवा से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ कोर्ट ने मंगलवार को गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। मामला राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाने का है, जहां 2014 में एक ठेकेदार ने अमनमणि पर अपहरण का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने के लिए पहले टीईटी फिर देनी होगी लिखित परीक्षा

विधायक अमनमणि के खिलाफ गौतमपल्ली पुलिस विवेचना कर रही थी। वहीं एसओ गौतमपल्ली एसओ अंबर सिंह का कहना है कि कोर्ट द्धारा गैर-जमानती वारंट जारी होने पर कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए विधायक की गिरफ्तारी की जायेगी।

ये भी पढ़ें-और जब श्री राम को धनुष और हनुमान को गदा छोड़ उठाना पड़ा फावड़ा...

राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में बीते 6 अगस्त 2014 को इलाके से अगवा किए गए गोरखपुर के ठेकेदार ऋषि पाण्डेय ने अमनमणि सहित तीन के खिलाफ अपहरण समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News