इस बार बड़े मंगल पर मिसाल पेश करेगा लखनऊ, हिंदू संग मुस्लिम और ईसाई भी खिलाएंगे भंडारा

Update: 2017-05-15 14:10 GMT
जिमखाना क्लब में होगा आयोजन

लखनऊ। पिछले साल ईद-उल-अज़हा पर शिया-सुन्नी ने एक साथ नमाज अदा करके दोनों समुदायों के बीच सौहार्द और प्रेम बढ़ाने का प्रयास किया था। इस बार एक कदम और आगे ले जाते हुए लखनऊवासी कल से शुरू हो रहे बड़े मंगल पर धर्मनिरपेक्षता का परिचय देंगे।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, जिमखाना क्लब में इस मंगलवार को सुबह 10 बजे से बड़ा मंगल आयोजन शुरू किया जाएगा।

अपनी परंपरा को निभाते हुए इस बार भंडारे में सभी धर्म (मुस्लिम, हिंदू, सिख और ईसाई) के लोग भाग लेंगे और लोगों को पूड़ी सब्जी परोसेंगे।

इसे शोल्डर टु शोल्डर, नागरिकों द्वारा चलाए जा रहे एक अभियान के तहत आयोजित किया जाएगा। इससे पहले भी इस ग्रुप के सौजन्य से मुस्लिमों ने गुरुद्वारे में लंगर और सिखों ने ईद में रोज़ा इफ्तार रखा था।

इस ग्रुप के सदस्य आसिफ खान कहते हैं कि सभी धर्मों के वॉलेंटियर साथ आकर इस बार भक्तों को प्रसाद बांटेंगे। यही लखनऊ की तहजीब और पहचान है कि यहां के लोग सभी धर्मों पर विश्वास करते हैं।

Similar News