बाढ़ को लेकर तैयारी शुरू, सेना के जवान रखेंगे बाढ़ पर नजर

Update: 2017-07-01 15:37 GMT
बाढ़ को लेकर तैयारी शुरू, सेना के जवान रखेंगे बाढ़ पर नजर

नवनीत अवस्थी, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

पाटन(उन्नाव)। बारिश के मौसम में बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति में राहत मुहैया कराने के लिए गंगा कटरी इलाके में सेना के जवान मुस्तैद रहेंगे।

सेना के चार जवानों ने पहले तहसील मुख्यालय में तहसीलदार से मुलाकत कर एक लेखपाल के साथ बक्सर व अन्य गंगा कटरी के इलाकों का दौरा किया। तहसीलदार के मुताबिक सेना के जवानों का यह दौरा भविष्य में बाढ़ की संभावना को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर राहत शिविर के लिए था।

ये भी पढ़ें- बारिश किसानों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आई

इस सम्बन्ध में तहसीलदार ने बताया, ‘‘सेना के जवानों ने यह दौरा बाढ़ की स्थिति में राहत के समय कैंप करने और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी लेने के मकसद से किया था। तहसीलदार के अनुसार सेना के मकसद की जानकारी होने के बाद जवानो के साथ लेखपाल को भेजकर गंगा कटरी के इलाके का भ्रमण करा दिया गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News