एनटीपीसी हादसा : 100 - 150 मज़दूर विस्फोट होते ही गिरे नीचे

Update: 2017-11-02 11:27 GMT
रायबरेली की एनटीपीसी में हुए हादसे में घायल 

रायबरेली। ऊंचाहार के एनटीपीसी में बुधवार शाम हुए वीभत्स हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हैं। हादसे के बाद मज़दूर गुस्से में हैं। मजदूर एनटीपीसी परिसर के बाहर पहुंच कर धरना कर रहे हैं। घटना स्थल पर धरना दे रहे मज़दूर हादसे की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही उनकी मांग है कि अंदर जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें जल्दी से जल्दी बाहर निकाला जाए और बाकी मज़दूरों को अंदर जाने की अनुमति दी जाए।

एनटीपीसी में काम करने वाले कर्मचारी राजू बताते हैं, ''राख निकलने वाला पाइप चार जगह से फटा था। पाइप फटने से बहुत तेज़ धुआं उठा और कुछ दिखाई नहीं दिया। हालात यह थे कि विस्फोट के होते ही लगभग 100 - 150 लोग तुरंत ऊपर से नीचे गिरे। उनका कहना है कि अभी भी कुछ लोग राख में पड़े होंगे जिनका पता नहीं लग रहा है।

Full View

Similar News