जिम्मेदारों ने सड़क तो चौड़ी कर दी लेकिन पुलिया की चौड़ाई जस की तस

Update: 2017-04-24 14:28 GMT
संकरी पुलिया का चौड़ीकरण नहीं कराया।

श्यामपाल सिंह, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

उन्नाव। इलाहाबाद बिलग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से बांगरमऊ तक लोक निर्माण विभाग ने सड़क मार्ग का चौड़ीकरण तो करा दिया, लेकिन पहले से बनी हुई संकरी पुलिया का चौड़ीकरण नहीं कराया। जिससे आये दिन इन पुलिया की रेलिंग से टकरा कर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। फिर भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्नाव हरदोई मार्ग का एक दशक पूर्व लोक निर्माण विभाग उन्नाव द्वारा सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य कराया गया था। जबकि इसके पहले दर्जनों सकरी पुलियों का चौड़ी करण नहीं कराया गया। मुख्यालय से बांगरमऊ जाने पर दोस्ती नगर नहर पुल, थाना गाँव, रऊ, डीहा, खुमान खेड़ा, भवानी खेड़ा, भदनी नदी, चकलवंशी पेट्रोल पंप, अटवा, जमालुददीन पुर, बमहना, फतेहपुर, वजीरगंज, महदी खेड़ा गन्दा नाला पर बनी हुई दो दर्जन से अधिक सकरी पुलिया की रेलिंग से टकरा कर हादसे हो रहे हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग आखें बन्द किये हैं।

हो चुके हैं कई हादसे

भदनी नदी की रेलिंग से टकरा कर दिसम्बर 2016 में एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर चुका है। मंगलवार को इसी सकरी पुलिया के कारण मुस्लिम समुदाय के लोग जो कि सफीपुर दरगाह जा रहे थे, वह भी हादसे का शिकार हो गए। सड़क चौड़ी होने के कारण बड़े वाहन चालक पुलिया की चौड़ाई का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं। इससे वह पुलिया की रेलिंग से टकरा जाते हैं। जबकि यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग है और बड़ी संख्या में भारी वाहनों की आवाजाही होती है। इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग उन्नाव द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News