सिद्धार्थनगर: स्कूल में बाउंड्रीवाल न होने से बना रहता है ख़तरा

Update: 2017-04-22 15:23 GMT
बाउंड्रीवाल न होने से बच्चों को खेलने में होती है समस्या।

दिलीप पाण्डेय, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

सिद्धार्थनगर। विकास खंड बढ़नी अन्तर्गत मधवानगर का पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेन रोड के बिल्कुल बगल में स्थित है। इसके साथ ही विद्यालय से सता हुआ एक तालाब भी है। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। विद्यालय में बाउंड्रीवाल नहीं है, जिससे कई बार स्कूल के बच्चे रोड पर चले गए जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके स्कूल की बाउंड्रीवाल को सही नहीं कराया जा रहा है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मधवानगर के रहने वाले मुंशी (40वर्ष) बताते हैं, ‘मेरे बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं है।कई बार प्राधानाचार्य से इसके निर्माण के लिए कहा गया, लेकिन कुछ सुधार नहीं हुआ। किसी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News