आज 17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र का दूसरा दिन

Update: 2017-05-16 11:07 GMT
आज विधानसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन।

लखनऊ। 17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। सदन का पहला दिन सोमवार को स्थगन के नाम रहा। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद 19 मार्च को योगी सरकार ने शपथ ग्रहण कर अपना कार्यभार संभाला था, जिसके बाद सोमवार 15 मई को उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी। इस दिन यूपी विधानसभा के दोनों सदनों के अभिभाषण के दौरान राज्यपाल राम नाईक पर कागज़ को गोले फेंके गए। यह कारनामा भी सदन के विपक्ष सपा नेताओं के नाम रहा।

बीते रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने सभी दलों की बैठक की थी, जिसमें उन्होंने सदन शांतिपूर्वक चलने की अपील की थी। लेकिन सदन की कार्यवाही की शुरुआत होते विपक्ष में मौजूद सपा नेताओं ने योगी सरकार को लेकर नारेबाजी की। साथ ही विधानसभा के सदन में काफी उत्पात मचाया गया, जिसके चलते यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था, लेकिन इसके बाद सदन की कार्यवाही को शुरू नहीं किया जा सका। जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया था। यूपी विधानसभा का सत्र 22 मई तक चलेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

Similar News