मई में शुरू कर सकते हैं झींगा पालन

Update: 2017-04-30 12:49 GMT
यूपी में बढ़ रहा झींगा पालन।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश में झींगा पालन तेजी से बढ़ा है। इसके साथ ही मत्स्य विभाग इसके लिए किसानों की मदद भी कर रहा है। इस महीने से किसान झींगा पालन की शुरुआत कर सकते हैं।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक अधिकारी हरेन्द्र प्रसाद बताते हैं, “विभाग द्वारा झींगा पालन पर भी जोर दिया जा रहा है। इस योजना के में प्रति यूनिट लागत एक लाख रुपए है, जिसमें लाभार्थी को 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। बाकी 50 फीसदी धनराशि लाभार्थी को लगानी होगी।”

महाझींगा तो भार में 400 ग्राम तक हो जाता है, लेकिन लगभग 50 ग्राम का झींगा बाजार में बिकने योग्य होता है। लगभग 6-7 महीने में यह तैयार हो जाते हैं और भार के अनुसार यह अच्छे दामों पर बिक जाते हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News