उप्र : समाजवादी नेता आज़म खान नहीं पहुंचे अदालत में, कोर्ट ने वकील को किया तलब

Update: 2017-07-20 23:23 GMT
आज़म खान 

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां ने आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ रामपुर में कथित रूप से अमर्यादित टिप्पणी की थी। उन पर दायर मुकदमे की सुनवाई में वह हाजिर नहीं होते। सीजेएम की अदालत ने आजम के अधिवक्ता को तलब किया है।

ये भी पढ़ें- 1400 करोड़ के खर्च पर हुआ सिर्फ 60 फीसदी काम, रिवर फ्रंट घोटाले की होगी सीबीआई जांच

आजम ने 29 नवंबर, 2015 को रामपुर में एक प्रेस वार्ता में आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के लिए कथित तौर पर अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया था। इस मामले में अमिताभ ने आजम पर उनके लिए अत्यंत अमर्यादित व अनुचित शब्दों का इस्तेमाल करने और प्रशासनिक अधिकारी के नाम पर कलंक कहने का आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया था।

सीजेएम कोर्ट लखनऊ ने 13 दिसंबर, 2016 को आजम के खिलाफ कई धाराओं के तहत समन और इस साल पांच अप्रैल को 10,000 रुपये के व्यक्तिगत बंधपत्र पर जमानतीय वारंट जारी किया था, जिसे उच्च न्यायालय ने स्थगित कर दिया था।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव: जानिए यूपी में एनडीए को कैसे मिले विधायकों की संख्या से ज्यादा वोट

फिलहाल मामले की सुनवाई चल रही है। गुरुवार को अमिताभ द्वारा दायर परिवाद में सीजेएम लखनऊ संध्या श्रीवास्तव ने पूर्व मंत्री आजम के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर उनके अधिवक्ता को हाजिर होकर स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अपने कार्यालय को इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में खां द्वारा दायर वाद की स्थिति भी ज्ञात करने के आदेश दिए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Similar News