साजिश के तहत हो रहे उत्तर प्रदेश में अपराध : राज्य वन मंत्री 

Update: 2017-05-29 17:40 GMT
उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान।

मुजफ्फरनगर (भाषा)। उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में अपराधों का एकाएक बढ़ना यह बताता है कि यह आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व वाली सरकार की ‘‘छवि खराब करने की साजिश'' है। हाल के कुछ दिनों में राज्य में बलात्कार और उत्पीड़न की कई घटनाएं हुई हैं। राज्य में पिछले हफ्ते सामूहिक बलात्कार की तीन घटनाएं सामने आईं, जबकि कल रामपुर जिले से सामने आए एक वीडियो में 14 लड़के दो महिलाओं से छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मार्च में योगी सरकार ने राज्य की सत्ता संभालते ही महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से निबटने के लिए ‘एंटी रोमियो' दस्ते के गठन की घोषणा की थी। कानून के दायरे से बाहर रहकर काम करने वाले इन निगरानी समूहों की काफी आलोचना हुई थी

ये भी पढ़ें : उप्र: तेजाब का ब्योरा न रखने पर 50 हजार जुर्माना

चौहान ने यह तो नहीं बताया कि इन अपराधों के पीछे साजिश की बू उन्हें कैसे आ रही है, लेकिन कल यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ भी जल्द अभियान शुरू करेगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News