किसान, मजदूर, बेरोजगारों के हक में लड़ेगी प्रदेश सरकार

Update: 2017-05-03 17:11 GMT
जन प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इश्त्याक खान, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

औरैया। योगी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सांसद और विधायक ने प्रदेश सरकार के कार्य की सराहना करते हुए किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों की मदद करने की बात कही है।

जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कस्बा फफूंद में जन प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में जिले के छोटे से बड़े पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जन प्रतिनिधियों का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। बैठक के मुख्य अतिथि इटावा सांसद अशोक दोहरे ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र का सांसद निधि से भरपूर विकास कराया गया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

योगी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पदाधिकारी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। किसी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। औरैया सदर विधायक रमेश दिवाकर ने कहा, “भाजपा सरकार में अवैध कार्य करने वालों को जेल भेजा जा रहा है। योगी सरकार किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों को लेकर काम कर रही है। प्रदेश सरकार को अभी एक माह हुआ है। हर फैसला जनता के हित में लिए जा रहे हैं।” विधूना विधायक विनय शाक्य ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सबका साथ सबका विकास हो।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News