विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का पहला सत्र 

Update: 2017-05-15 12:16 GMT
विधानसभा में हंगामा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का पहला सत्र विपक्ष के हंगामे के बीच शुरू हुआ। इस दौरान सुरक्षा के लिए किए गए इंतज़ामों का कोई असर विधानसभा में नहीं दिखा। विपक्ष के एक विधायक ने अभिभाषण पढ़ रहे राज्यपाल राम नाईक पर कागज के गोले फेंके। विपक्षी और सत्ता पक्ष के विधायकों के बीच तू-तू, मैं-मैं लगातार ज़ारी है।

17वीं विधानसभा के गठन के बाद पहला सत्र आज से शुरू हुआ है, विधानसभा अध्यक्ष की अगुवाई में कार्य मंत्रणा समिति के बैठक में 15 से 22 मई तक के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है, 15 से 22 मई के बीच सदन की 6 बैठक होंगी। शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। 16 मई को जीएसटी पर चर्चा होगी। आतंकी खतरे को देखते हुए विधानसभा की सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किया गए हैं, डीजीपी मुख्यालय से 2 एएसपी, 7 डिप्टी एसपी, 40 दरोगा के साथ ही 300 सिपाही तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 4 कंपनी पीएसी और 1 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद आज जीएसटी विधेयक पेश होगा।

Similar News