त्यौहारों से पहले यूपी में 29 आईपीएस का हुआ फेरबदल

Update: 2017-09-20 19:59 GMT
29 आईपीएस अफसरों का तबादला

लखनऊ। यूपी सरकार ने बुधवार शाम बड़े स्तर पर आईपीएस का फेरबदल किया है। 29 आईपीएस अफसर का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई। इस तबादला लिस्ट में सहारनपुर जिले से निलंबित आईपीएस सुभाष चंद्र दुबे को दोबारा से कमान दी गई है। हालांकि उन्हें जिले की कमान न दे कर मुरादाबाद रेलवे का एसपी बनाया गया है। जबकि कई पुलिस कप्तानों पर अपने जिले में बेहतर कार्य न करने पर गाज गिरी है। वहीं इस तबादले को आने वाले समय में त्यौहारों से जोड़ कर देखा जा रहा है।

इधर से उधर भेजे गए आईपीएस

  • -प्रभाकर चौधरी को कानपुर से बिजनौर का एसपी बनाया गया।
  • -अतुल शर्मा को बिजनौर से एसपी ईओडब्ल्यू बनाया गया।
  • -अमित पाठक एसएसपी आगरा
  • -दिनेश दुबे को बहुत जोर का झटका उन्हें आगरा से लखनऊ पीएएसी मुख्यालय भेजा गया।
  • -मोहित गुप्ता एसपी फतेहगढ़
  • -जुगल किशोर को पहली बार एसपी बहराइच का चार्ज मिला।
  • -श्रीपर्णा गांगुली एसपी फतेहपुर
  • -राकेश शंकर एसपी देवरिया
  • -केके चौधरी एसपी जौनपुर बने
  • -जयप्रकाश बागपत के नए एसपी बने
  • -अभिषेक सिंह एसएसपी एसटीएफ बने
  • -डॉ.मनोज कुमार एसपी फिरोजाबाद
  • -ललित कुमार एसपी मऊ
  • -एन कोलांची एसपी महोबा
  • -सुभाष चंद्र दुबे को एसपी रेलवे मुरादाबाद
  • -सुजाता सिंह को पीएसी मेरठ का सेनानायक
  • -राजीव मेहरोत्रा एसपी भ्रष्टाचार निवारण
  • -विनोद कुमार सिंह सेनानायक एसडीआरएफ
  • -अजय शंकर राय सेनानायक पीएसी सीतापुर
  • -सुनील सक्सेना एसपी प्रशासन डीजीपी ऑफिस
  • -कवींद्र प्रताप पीएसी इलाहाबाद भेजे गए
  • -गयानंद मिश्रा एसपी फूड सेल लखनऊ
  • -अभिषेक यादव एसपी रेलवे गोरखपुर
  • -अनीस अंसारी अलीगढ़ पीएसी में सेनानायक
  • -धर्मवीर सिंह एसपी सिद्धार्थनगर बने
  • -सतेंद्र कुमार एसपी ईओडब्ल्यू वाराणसी
  • -अजय कुमार पीएसी बरेली में सेनानायक
  • -प्रदीप कुमार एसपी लोक शिकायत लखनऊ

Similar News