योगी सरकार वापस लेगी अखिलेश सरकार में बांटे गये 3 करोड़ राशन कार्ड

Update: 2017-04-01 12:17 GMT
अखिलेश सरकार में बांटा गया राशनकार्ड।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बांटे गये दो लाख 80 हज़ार राशन कार्ड को योगी सरकार ने वापस लेने का फैंसला किया है। सरकार उनकी जगह पर नए राशन कार्ड बांटना का फैंसला लिया है।

अखिलेश सरकार ने जो नए राशन कार्ड जारी किए थे उन्हें करीब तीन करोड़ परिवारों को बांटा जा चुका है। इन पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई थी। इन सभी राशनकार्डों को वापस लिया जाएगा। इनकी जगह ऐसे राशन कार्ड बांटे जाएंगे जिनमें स्मार्टकार्ड की तरह बार कोड होगा।

बताया जाता है कि खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने राशन कार्ड वापस लेने की कवायद शुरू कर दी है। नए राशन कार्ड का बार कोड आधार लिंक होगा, जिससे उपभोक्ताओं के बारे में जानकारी रखी जा सकेगी और पीडीएस सिस्टम में होने वाली धांधली पर लगाम लगेगी।

Similar News