योगी सरकार का फैसला : 1 लाख मिट्रिक टन आलू खरीदेगी सरकार, 487 रुपए प्रति क्विंटल होगा समर्थन मूल्य

Update: 2017-04-11 14:35 GMT
श्रीकांत शर्मा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की आज दूसरी कैबिनेट बैठक आज हुई। मीटिंग खत्म होने के बाद श्रीकांत शर्मा ने फैसलों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गांवों में 18 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 20 घंटे, बुंदेलखंड में 20 घंटे रहेगी बिजली। बिजली सप्लाई में कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूपी में सभी शक्तिपीठों को 24 घंटे बिजली मिलेगी

गन्ना किसानों को पिछली बकाया रकम 120 दिनों में मिलेगी। मौजूदा बकाया रकम का भुगतान 14 दिनों में होगा। गन्ना किसानों को भुगतान में कोताही करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई। किसानों से 1 लाख मिट्रिक टन आलू खरीदेगी सरकार। 487 रुपये प्रति क्विंटल होगा समर्थन मूल्य। गन्ना किसानों को पिछली बकाया रकम 120 दिनों में मिलेगी। मौजूदा बकाया रकम का भुगतान 14 दिनों में होगा। राज्य के सभी लोगों के लिए बिजली बिल पर सरचार्ज माफ। किसान 10 हजार से ज्यादा का बिजली बिल 4 किस्तों में भर पाएंगे। 2019 से पहले यूपी के हर घऱ तक बिजली पहुंचाएंगे।14 अप्रैल को केंद्र सरकार के साथ 'POWER FOR ALL' समझौते पर दस्तखत करेगी।

Similar News