अब राजस्थान सरकार SMS से रखेगी Mid Day Meal पर नज़र

Update: 2016-08-01 05:30 GMT
gaonconnection

बूंदी, राजस्थान (भाषा)। मध्याह्न भोजन वितरण (Mid Day Meal) में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने के एक प्रयास में राजस्थान सरकार ने एक SMS आधारित प्रणाली शुरु की है जिसके जरिए स्कूलों द्वारा प्रतिदिन एक टोल-फ्री नंबर पर भोजन के आंकड़े भेजे जाएंगे जिनकी राज्य स्तर पर निगरानी की जाएगी।

इससे पूर्व, मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal) के आंकड़े मासिक आधार पर जिला शिक्षा विभाग को दिए जाते थे। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पारस चंद जैन ने सोमवार को बताया कि सोमवार से शुरु की गई नई प्रणाली के तहत स्कूल के मध्याह्न भोजन प्रभारी को विद्यार्थियों को भोजन उपलब्ध कराने के तुरंत बाद इसके आंकड़े एक टोल फ्री नंबर 15544 पर भेजने होंगे जिसकी हर दिन राज्यस्तर पर जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रभारी को प्रतिदिन स्कूल के प्रकार, विद्यार्थियों की हाजिरी की स्थिति, मध्याह्न भोजन का लाभ उठा रहे विद्यार्थियों की संख्या और इस भोजन के लिए इस्तेमाल की गई खाद्य सामग्री की मात्रा के बारे में रिपोर्ट देनी होगी।

Similar News