अमेरिकाः फ्लोरिडा के नाइटक्लब में फायरिंग, 2 की मौत, 17 घायल

Update: 2016-07-25 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। ख़बर है कि अमेरिका के एक नाइटक्लब में कुछ लोगों ने जोरदार फायरिंग कर दी, जिसमें दो लोगों की मौत और 17 लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है। ये घटना सोमवार की सुबह 'क्लब बूम' में हुई।

पुलिस ने इस घटना से जुड़े एक संदिग्ध को पकड़ लिया है जबकि एक अन्य फरार हो गया है। चश्मदीदों का कहना है कि करीब 30 राउंड गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि जब तक पुलिस पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे और घायल क्लब की पार्किंग में पड़े थे।

फ्लोरिडा में यह एक महीने के भीतर दूसरा इसी प्रकार का हादसा है। जून में एक बंदूकधारी ने 49 लोगों की हत्या कर दी थी। ओरलैंडों के एक गे नाइट क्लब में में बंदूकधारी ने इस घटना को अंजाम दिया था। अमेरिका के इतिहास में यह सबसे विभत्स घटना कही गई थी। इस हमलावर ने गोलीबारी के  बीच में 911 नंबर पर फोन कर बताया था कि वह ISIS का समर्थन करता है।

Similar News