AN-32 विमान हादसा: अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं हालात: रक्षा मंत्री

Update: 2016-07-26 05:30 GMT
AN-32 विमान हादसा: अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं हालात: रक्षा मंत्री

नई दिल्ली (भाषा)। 5 दिन बीत जाने के बाद भी इंडियन एयरफोर्स के लापता विमान AN-32 का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, ''धीरे-धीरे विमान में सवार 29 लोगों के जिंदा होने की उम्मीद धूमिल होती जा रही है और अभी तक मिले सभी सबूत किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं।''

रक्षा मंत्री ने कहा, ''हम किसी भी इलाके से आई आवाज या अहम कड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम वो पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिसका पता लगाया जाना जरूरी है लेकिन कुछ सबूत गुमराह करने वाले हैं।'' रक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान के हिम श्रेणी के अत्याधुनिक पोत सागर निधि को मॉरिशस से बुलाया गया है।

पर्रिकर ने कहा, ''क्योंकि पानी के भीतर गहराई में जा सकने वाले पोत दरअसल तब तक तलाश नहीं कर सकते जब तक आपके पास कोई निश्चित छोटा क्षेत्र ना हो। इसीलिए पिछली बार पनडुब्बी ने स्थल की पहचान की थी और इसके बाद हमने इसे गहरे पानी में काम करने वाला रियालंस का पोत भेजा था।''

Similar News