रेलवे में नौकरी करनी है ? 9000 टेक्नीशियन पदों पर हो रही है भर्ती

रेलवे में 9000 टेक्नीशियन पदों पर वैकेंसी निकली है। अगर आपकी उम्र 36 साल है तो 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Update: 2024-02-20 12:08 GMT

रेलवे ने टेक्नीशियन के 9000 पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन माँगे हैं। अगर आप की उम्र 36 साल है तो इन पदों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है। गाँव कनेक्शन आपको बता रहा है इसके लिए कहाँ आवेदन करना है और कैसे करना है।

टेक्नीशियन के 9000 पदों में से 1100 खाली पद तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए है। 7900 रिक्ति तकनीशियन ग्रेड III सिग्नल के लिए हैं। इन सभी पदों पर आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

रेल भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की वेबसाइट खुलते ही आपको ऊपर बायीं तरफ होम लिखा दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

पेज में अलग अलग पदों के विज्ञापन आपको दिखेंगे। इसमें नीचे जहाँ टेक्नीशियन लिखा है वहाँ पर क्लिक करें। यहाँ आपको सारी जानकारी दिखाई देगी।

रेलवे के मुताबिक इसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) अस्थायी रूप से होगा। परीक्षा अक्टूबर और दिसंबर 2024 के बीच होगी।

दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट फरवरी 2025 में जारी की जाएगी।

आवेदन की तारीख़

रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू होगी। अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन के लिए उम्र सीमा और फीस

तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष निर्धारित की गई है। तकनीशियन ग्रेड III सिग्नल के पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष तय की गई है।

रेलवे के इन खाली पदों पर आवेदन के लिए शुल्क तय किया गया है। रेलवे के मुताबिक एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है।

भर्ती से जुड़ी पूरी रिक्तियां 9 मार्च को सभी आरआरबी की वेबसाइट्स पर जारी की जाएँगी। आवेदन से जुड़ी और जानकारी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

Similar News