चुनावी नतीजे बताने वाला सर्वेक्षण महज 'पैसों का खेल': आजम ख़ान

Update: 2016-03-21 05:30 GMT
गाँवकनेक्शन

सम्भल (भाषा)। यूपी सरकार में मंत्री आज़म ख़ान ने 2017 के चुनावी नतीजों का अंदाज़ा लगाने वाले चुनावी सर्वेक्षणों को पैसे का खेल बताया है। आज़म खान ने कहा कि महज 1700 लोगों से बातचीत के आधार पर चुनाव के नतीजों का अंदाजा आखिर कैसे लगाया जा सकता है।

आज़म खान ने कहा कि सर्वे में बताया गया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा सबसे बडी पार्टी बनेगी और सपा तीसरे पायदान पर खिसक जाएगी। ये सर्वेक्षण और कुछ नहीं बस पैसे का खेल है।

चुनावी सर्वे की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए आज़म खान कहा, ''रुपये देने की बात है तो हम भी दे देंगे, तो वो उत्तरदाता हमारे पक्ष में आ जाएंगे। अभी इस सरकार का एक साल बाकी है और उसके आगे भी 5 साल तक सरकार रहेगी।''

आज़म खान के मुताबिक़ इतने बड़े उत्तर प्रदेश में महज 1700 लोगों से बातचीत करके यह नतीजा कैसे निकाला जा सकता है कि चुनाव के बाद किसकी सरकार बनेगी और किसे कितनी सीटें मिलेंगी। हाल ही में एक निजी टीवी चैनल के ज़रिए किये गये सर्वेक्षण में बसपा को 403 में से 180 सीटें, भाजपा को 120 और सपा को महज 80 सीटें मिलने का दावा किया गया था।

Similar News